50+ Bachpan Shayari | गांव की बचपन की यादें

 

Bachpan ki Shayari in hindi

वक्त से पहले ही वो हमसे रूठ गयी है,
बचपन की मासूमियत न जाने कहाँ छूट गयी है।

वक्त से पहले ही वो हमसे रूठ गयी है,
बचपन की मासूमियत न जाने कहाँ छूट गयी है।

Download

शौक जिन्दगी के अब जरुरतो में ढल गये,
शायद बचपन से निकल हम बड़े हो गये।

शौक जिन्दगी के अब जरुरतो में ढल गये,
शायद बचपन से निकल हम बड़े हो गये।

Download

मेरे बचपन की यादें शायरी

  • बचपन भी कमाल का था,
    खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर,
    आँख बिस्तर पर ही खुलती थी।
  • वक्त से पहले ही वो हमसे रूठ गयी है,
    बचपन की मासूमियत न जाने कहाँ छूट गयी है।
  • कितने खुबसूरत हुआ करते थे
    बचपन के वो दिन,
    सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से,
    दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी।
  • शौक जिन्दगी के अब जरुरतो में ढल गये,
    शायद बचपन से निकल हम बड़े हो गये।
  • अजीब सौदागर है ये वक़्त भी,
    जवानी का लालच दे के बचपन ले गया।
  • कोई मुझको लौटा दे वो बचपन का सावन,
    वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी।
  • अपना बचपन भी बड़ा कमाल का हुआ करता था,
    ना कल की फ़िक्र ना आज का ठिकाना हुआ करता था।
  • देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में भी,
    ये वो आईना हैं जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नही होते।
  • हँसते खेलते गुज़र जाये वैसी शाम नही आती,
    होंठो पे अब बचपन वाली मुस्कान नही आती।
  • वो बचपन की अमीरी न जाने कहां खो गई,
    जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे।

अपना बचपन भी बड़ा कमाल का हुआ करता था,
ना कल की फ़िक्र ना आज का ठिकाना हुआ करता था।

अपना बचपन भी बड़ा कमाल का हुआ करता था,
ना कल की फ़िक्र ना आज का ठिकाना हुआ करता था।

Download

हँसते खेलते गुज़र जाये वैसी शाम नही आती,
होंठो पे अब बचपन वाली मुस्कान नही आती।

हँसते खेलते गुज़र जाये वैसी शाम नही आती,
होंठो पे अब बचपन वाली मुस्कान नही आती।

Download

भटक जाता हूँ अक्सर खुद हीं खुद में,
खोजने वो बचपन जो कहीं खो गया है।

भटक जाता हूँ अक्सर खुद हीं खुद में,
खोजने वो बचपन जो कहीं खो गया है।

Download

बचपन शायरी इन हिंदी

वो शरारत,वो मस्ती का दौर था,
वो बचपन का मज़ा ही कुछ और था।

वो शरारत,वो मस्ती का दौर था,
वो बचपन का मज़ा ही कुछ और था।

Download

कौन कहता है कि मैं जिंदा नहीं,
बस बचपन ही तो गया है बचपना नहीं।

कौन कहता है कि मैं जिंदा नहीं,
बस बचपन ही तो गया है बचपना नहीं।

Download

बचपन की यादें मिटाकर बड़े रास्तों पे कदम बढ़ा लिया,
हालात ही कुछ ऐसे हुए की बच्चे से बड़ा बना दिया।

बचपन की यादें मिटाकर बड़े रास्तों पे कदम बढ़ा लिया,
हालात ही कुछ ऐसे हुए की बच्चे से बड़ा बना दिया।

Download

बचपन मैं यारों की यारी ने,
एक तोफ़ा भी क्या खूब दिया,
उनकी बातों के चक्कर में पड़,
माँ बापू से भी कूट लिया।

बचपन मैं यारों की यारी ने,
एक तोफ़ा भी क्या खूब दिया,
उनकी बातों के चक्कर में पड़,
माँ बापू से भी कूट लिया।

Download

यह भी पढ़े :-

उम्र के साथ ज्यादा कुछ नहीं बदलता,
बस बचपन की ज़िद्द
समझौतों में बदल जाती है।

उम्र के साथ ज्यादा कुछ नहीं बदलता,
बस बचपन की ज़िद्द
समझौतों में बदल जाती है।

Download

Childhood Shayari

बचपन से जवानी के सफर में,
कुछ ऐसी सीढ़ियाँ चढ़ते हैं..
तब रोते-रोते हँस पड़ते थे,
अब हँसते-हँसते रो पड़ते हैं।

बचपन से जवानी के सफर में,
कुछ ऐसी सीढ़ियाँ चढ़ते हैं..
तब रोते-रोते हँस पड़ते थे,
अब हँसते-हँसते रो पड़ते हैं।

Download

पुरानी अलमारी से देख मुझे खूब मुस्कुराता है,
ये बचपन वाला खिलौना मुझें बहुत सताता है।

पुरानी अलमारी से देख मुझे खूब मुस्कुराता है,
ये बचपन वाला खिलौना मुझें बहुत सताता है।

Download

ऐ जिंदगी तू ले चल मुझे,
बचपन के उस गलियारे में,
जहाँ मिलती थी हमें खुशियाँ,
गुड्डे-गुड़ियों के ब्याह रचाने में।

ऐ जिंदगी तू ले चल मुझे,
बचपन के उस गलियारे में,
जहाँ मिलती थी हमें खुशियाँ,
गुड्डे-गुड़ियों के ब्याह रचाने में।

Download

कुछ ज़्यादा नहीं बदला‌ बचपन से‌ अब तक,
बस‌‌ अब वो बचपन‌ की‌ जिंद समझौते में बदल रहीं है।

कुछ ज़्यादा नहीं बदला‌ बचपन से‌ अब तक,
बस‌‌ अब वो बचपन‌ की‌ जिंद समझौते में बदल रहीं है।

Download

जैसे बिन किनारे की कश्ती,
वैसे ही हमारे बचपन की मस्ती।

जैसे बिन किनारे की कश्ती,
वैसे ही हमारे बचपन की मस्ती।

Download

Bachpan Status

गुम सा गया है अब कही बचपन,
जो कभी सुकून दिया करता था।

गुम सा गया है अब कही बचपन,
जो कभी सुकून दिया करता था।

Download

यह भी पढ़े :-

हर एक पल अब तो बस गुज़रे बचपन की याद आती है,
ये बड़े होकर माँ दुनिया ऐसे क्यों बदल जाती है।

हर एक पल अब तो बस गुज़रे बचपन की याद आती है,
ये बड़े होकर माँ दुनिया ऐसे क्यों बदल जाती है।

Download

कुछ यूं कमाल दिखा दे ऐ जिंदगी,
वो बचपन ओर बचपन के दोस्तो
से मिला दे ऐ जिंदगी।

कुछ यूं कमाल दिखा दे ऐ जिंदगी,
वो बचपन ओर बचपन के दोस्तो 
से मिला दे ऐ जिंदगी।

Download

बहुत खूबसूरत था,
महसूस ही नहीं हुआ,
कब कहां और कैसे
चला गया बचपन मेरा।

बहुत खूबसूरत था,
महसूस ही नहीं हुआ,
कब कहां और कैसे
चला गया बचपन मेरा।

Download

कोई तो रुबरु करवाओ
बेखोफ़ हुए बचपन से,
मेरा फिर से बेवजह
मुस्कुराने का मन हैं।

कोई तो रुबरु करवाओ 
बेखोफ़ हुए बचपन से,
मेरा फिर से बेवजह 
मुस्कुराने का मन हैं।

Download

School Time Shayari

बचपन को कैद किया
उम्मीदों के पिंजरों में,
एक दिन उड़ने लायक कोई परिंदा नही बचेगा।

बचपन को कैद किया
उम्मीदों के पिंजरों में,
एक दिन उड़ने लायक कोई परिंदा नही बचेगा।

Download

नींद तो बचपन में आती थी,
अब तो बस थक कर सो जाते है।

नींद तो बचपन में आती थी,
अब तो बस थक कर सो जाते है।

Download

खेलना है मुझे मेरी माँ की गोद में,
के फिर लौट के आजा मेरे बचपन।

खेलना है मुझे मेरी माँ की गोद में,
के फिर लौट के आजा मेरे बचपन।

Download

जिम्मेदारियों ने वक्त से पहले
बड़ा कर दिया साहब,
वरना बचपन हमको भी बहुत पसंद था।

जिम्मेदारियों ने वक्त से पहले 
बड़ा कर दिया साहब,
वरना बचपन हमको भी बहुत पसंद था।

Download

अब वो खुशी असली नाव
मे बैठकर भी नही मिलती है,
जो बचपन मे कागज की नाव
को पानी मे बहाकर मिलती है।

अब वो खुशी असली नाव 
मे बैठकर भी नही मिलती है,
जो बचपन मे कागज की नाव 
को पानी मे बहाकर मिलती है।

Download

Bachpan Quotes in hindi

बचपन तो वहीं खड़ा इंतजार कर रहा है,
तुम बुढ़ापे की ओर दौड़ रहे हो।

बचपन तो वहीं खड़ा इंतजार कर रहा है,
तुम बुढ़ापे की ओर दौड़ रहे हो।

Download

बचपन से पचपन तक का सफ़र यूं बीत गया साहब,
वक़्त के जोड़ घटाने में सांसे गिनने की फुरसत न मिली।

बचपन से पचपन तक का सफ़र यूं बीत गया साहब,
वक़्त के जोड़ घटाने में सांसे गिनने की फुरसत न मिली।

Download

फिर से नज़र आएंगे किसी और में
हमारे ये पल सारे,
बचपन के सुनहरे दिन सारे।

फिर से नज़र आएंगे किसी और में 
हमारे ये पल सारे, 
बचपन के सुनहरे दिन सारे।

Download

कभी कभी लगता है
लौट आए वो बचपन फिर से,
औऱ भूल जाए खुदको पापा की गोद मे।

कभी कभी लगता है
लौट आए वो बचपन फिर से,
औऱ भूल जाए खुदको पापा की गोद मे।

Download

सपनों की दुनियाँ से तबादला हकीकत में हो गया,
यक़ीनन बचपन से पहले उसका बचपना खो गया।

सपनों की दुनियाँ से तबादला हकीकत में हो गया,
यक़ीनन बचपन से पहले उसका बचपना खो गया।

Download

Bachpan Shayari 2 line

शरारत करने का मन तो अब भी करता हैं,
पता नही बचपन ज़िंदा हैं या ख़्वाहिशें अधूरी हैं।

शरारत करने का मन तो अब भी करता हैं,
पता नही बचपन ज़िंदा हैं या ख़्वाहिशें अधूरी हैं।

Download

वो पुरानी साईकिल वो पुराने दोस्त जब भी मिलते है,
वो मेरे गांव वाला पुराना बचपन फिर नया हो जाता है।

वो पुरानी साईकिल वो पुराने दोस्त जब भी मिलते है,
वो मेरे गांव वाला पुराना बचपन फिर नया हो जाता है।

Download

सीखने की कोई उम्र नही होती,
और फिर सीखते-सिखाते बचपन गुज़र गया।

सीखने की कोई उम्र नही होती,
और फिर सीखते-सिखाते बचपन गुज़र गया।

Download

बस इतनी सी अपनी कहानी है,
एक बदहाल-सा बचपन,
एक गुमनाम-सी जवानी है।

बस इतनी सी अपनी कहानी है,
एक बदहाल-सा बचपन,
एक गुमनाम-सी जवानी है।

Download

ए ज़िंदगी! तू मेरी बचपन की गुड़िया जैसी बन जा,
ताकि जब भी मैं जगाऊँ तू जग जा।

ए ज़िंदगी! तू मेरी बचपन की गुड़िया जैसी बन जा,
ताकि जब भी मैं जगाऊँ तू जग जा।

Download

Bachpan ki Yaadein Shayari

बहुत शौक था बचपन में
दूसरों को खुश रखने का,
बढ़ती उम्र के साथ
वो महँगा शौक भी छूट गया।

बहुत शौक था बचपन में 
दूसरों को खुश रखने का,
बढ़ती उम्र के साथ 
वो महँगा शौक भी छूट गया।

Download

फिर से नज़र आएंगे किसी और में
हमारे ये पल सारे,
बचपन के सुनहरे दिन सारे।

फिर से नज़र आएंगे किसी और में 
हमारे ये पल सारे, 
बचपन के सुनहरे दिन सारे।

Download

बचपन भी क्या खूब था ,
जब शामें भी हुआ करती थी,
अब तो सुबह के बाद,
सीधा रात हो जाती है।

बचपन भी क्या खूब था ,
जब शामें भी हुआ करती थी,
अब तो सुबह के बाद,
सीधा रात हो जाती है।

Download

तू बचपन में ही साथ छोड़ गयी थी,
अब कहाँ मिलेगी ऐ जिन्दगी,
तू वादा कर किसी रोज ख़्वाब में मिलेगी।

तू बचपन में ही साथ छोड़ गयी थी,
अब कहाँ मिलेगी ऐ जिन्दगी,
तू वादा कर किसी रोज ख़्वाब में मिलेगी।

Download

खुशियाँ भी हो गई है अब उड़ती चिड़ियाँ,
जाने कहाँ खो गई, वो बचपन की गुड़ियाँ।

खुशियाँ भी हो गई है अब उड़ती चिड़ियाँ,
जाने कहाँ खो गई, वो बचपन की गुड़ियाँ।

Download

ज़िन्दगी वक्त से पहले उम्र के तजुर्बे दे जाती है,
बालों की रंगत ना देखिए जिम्मेदारी बचपन ले जाती है।

ज़िन्दगी वक्त से पहले उम्र के तजुर्बे दे जाती है,
बालों की रंगत ना देखिए जिम्मेदारी बचपन ले जाती है।

Download

उम्र के साथ ज्यादा कुछ नहीं बदलता,
बस बचपन की ज़िद्द
समझौतों में बदल जाती है।

उम्र के साथ ज्यादा कुछ नहीं बदलता,
बस बचपन की ज़िद्द
समझौतों में बदल जाती है।

Download

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब डिग्रियां समझ में आई तो पांव जलने लगे।

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब डिग्रियां समझ में आई तो पांव जलने लगे।

Download

वो रेत पर भी लिख देता था अपनी कहानी,
वो बचपन था उसे माफ़ थी अपनी नादानी।

वो रेत पर भी लिख देता था अपनी कहानी,
वो बचपन था उसे माफ़ थी अपनी नादानी।

Download

जी लेने दो ये लम्हे
इन नन्हे कदमों को,
उम्रभर दौड़ना है इन्हें
बचपन बीत जाने के बाद।

जी लेने दो ये लम्हे
इन नन्हे कदमों को,
उम्रभर दौड़ना है इन्हें 
बचपन बीत जाने के बाद।

Download

वो बड़े होने से डरता है,
इसीलिए बचपना करता है।

वो बड़े होने से डरता है,
इसीलिए बचपना करता है।

Download

अब भी तो है बचपना,
प्रेम करते हैं, पर मिल कर नहीं।

अब भी तो है बचपना,
प्रेम करते हैं, पर मिल कर नहीं।

Download

ज़िन्दगी के कमरे में एक बचपन का कोना है,
समेटनी हैं उसकी यादें,
और उन यादों में खोना है।

ज़िन्दगी के कमरे में एक बचपन का कोना है,
समेटनी हैं उसकी यादें,
और उन यादों में खोना है।

Download

वो पूरी ज़िन्दगी रोटी,कपड़ा,मकान जुटाने में फस जाता है,
अक्सर गरीबी के दलदल में बचपन का ख़्वाब धस जाता है।

वो पूरी ज़िन्दगी रोटी,कपड़ा,मकान जुटाने में फस जाता है,
अक्सर गरीबी के दलदल में बचपन का ख़्वाब धस जाता है।

Download

करता रहूं बचपन वाली नादानियां उम्र भर,
ना जाने क्यों दुनिया वाले उम्र बता देते है।

करता रहूं बचपन वाली नादानियां उम्र भर,
ना जाने क्यों दुनिया वाले उम्र बता देते है।

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Bachpan with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

RELATED ARTICLES

Trending

Follow Us On Instagram