चला गया वो हमें छोड़
कर बेगानों की तरह,
जैसे कभी हमे अपना
समझा ही नही।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
बहुत आसान है
दर्द को छुपाना,
पर नहीं आसान किसी
अपने को भुलाना।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
अच्छे होते हैं वो लोग
जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने
वाले बहुत रुलाते हैं।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
मोहब्बत का दर्द दिल में
छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत
ने रुलाया बहुत है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
तुमसे वो आखिरी
मुलाकात रह गई,
दिल में दबी वो
बात रह गई।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
हम जरा ख़फा क्या हो गए,
आप तो बेवफा हो गए।
Sad Shayari
एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
उसने कहा था आँखें भर
के देखा कर मुझे,
अब आँखें तो भर आती हैं
पर वो नहीं दिखते।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
Click Here
और शायरी
पढ़ने के लिए
दिल छोड़ कर और
कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का
तोहफा नही देते है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
ज़िंदगी मौसम ए पतझड़
सी हो गई है,
कोई तो आए
मौसम ए बहार लेकर।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
आईना आज फिर से
रिशवत लेते पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और चेहरा
हंसता हुआ पकड़ा गया।
DardBhari Shayari
तेरे जाने के बाद अक्सर
तन्हा बैठ रोया हूं,
ना जाने कब आखिरी
बार चैन से सोया।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
जब गैरों पे वो
फिदा होने लगा,
धीरे धीरे मुझसे
जुदा होने लगा।
Click Here
और शायरी
पढ़ने के लिए