क्या कहें जनाब कि
अकेलापन क्यों इतना भाता है,
खुद से बातों में अक्सर
यू ही वक्त गुज़र जाता है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
अब सहारे की कोई बात
मत कर ऐ जालिम जिंदगी,
मेरा अकेलापन ही काफी है
मुझे सहारा देने के लिए।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
अकेलेपन से कोई
बैर नही है मुझे,
डरता हूँ की कोई याद
ना आ जाये मुझे।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
वो तुम्हारे नज़रिए से
अकेलापन हो सकता है,
पर मेरे नज़रिए से
देखो वो मेरा सुकून है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
मुझे मेरा अकेलापन ही
कुछ ज्यादा भाता है,
इन खोखले बनावटी रिश्तो
के बीच दिल घबराता है।
Alone Shayari
अकेलेपन से दिल जाने
क्यूँ घबरा रहा है,
मुझें वो तेरी बातें फिर से
याद दिला रहा है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
भीड़ में ये अकेलापन
मुझसे मिलने जब आया,
क्या है ये अकेलापन मुझे
समझ में तब आया।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
अकेला मरने के
लिए तैयार हूँ,
लेकिन अकेला जीने
के लिए तैयार नहीं हूँ।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
और शायरी
पढ़ने के लिए
आज जो इस अकेलेपन का
एहसास हुआ खुद को,
तो समहाल नहीं पाया
अपने इन आसुओं को।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
यूँ ही बेवजह न मुझे
वो खोजता होगा,
शायद उसे भी ये
अकेलापन नोचता होगा।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
जनाब कैसे मुकम्मल हो
उस इश्क़ की दास्तां,
जिसकी फितरत में
ही अकेलापन होता है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
सुबह से रात और रात से
यु ही सुबह हो जाती है,
ये अकेलापन खत्म होने
का नाम ही नहीं लेता है।
Akela Shayari
खुशियों को बाँटता
हुआ एक मेला हूँ मैं,
सच कहूँ तो अपनों में
भी बहुत अकेला हूँ मैं।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
मैं अकेलेपन में खुद को
तुमसे छिपाते जा रहे हूँ,
अपनी ही नजरों में खुद
को गिराते जा रहा हूँ।
Click Here
और शायरी
पढ़ने के लिए