जो समय को बर्बाद करता है,
समय उसे बर्बाद कर देता है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
बुरा वक्त भले ही रुलाता है,
पर सीख पते की दे जाता है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
बुरा वक्त तो सबका आता हैं,
कोई बिखर जाता हैं,
कोई निखर जाता हैं।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
अभी तो थोडा वक्त हैं,
उनको आजमाने दो,
रो-रोकर पुकारेंगे हमें,
हमारा वक्त तो आने दो।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
वक़्त रहता नही कहीं टिककर,
इसकी आदत भी आदमी सी है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
वक्त तू कितना भी सता ले
हमे लेकिन याद रख,
किसी मोड़ पर तुझे भी
बदलने पर मजबूर कर देंगे।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ,
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
वो वक़्त भी बहुत खास होता है,
जब सर पर माता पिता
का हाथ होता है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
वक़्त बहुत कुछ छीन लेता है,
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
दौर भी बदलेगा और
लब भी मुस्कुराएँगे,
वक्त के फ़रिश्ते जब
खुशियाँ लेकर आयेंगे।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
वक्त ऐसे-ऐसे दिन दिखा रहा है,
अपने पराए का भेद बता रहा है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
बिना रुके बिना थके जो चलती है,
वक्त की घड़ी
कभी नहीं रुकती है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
वक़्त बदलने से उतनी
तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने
के बदल जाने से होती है।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda
हर संस्कार सिखलाता है
कौन अपना कौन पराया
ये सब वक्त बतलाता है
वक्त की यारी तो
हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब वक़्त
बदले और यार न बदले।
#ShayariKeeda
#ShayariKeeda