Teacher Day Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Happy Teachers Day Shayari with Images. Find the best हिन्दी नई शिक्षक दिवस पर शायरी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Teacher Day Shayari
मासूम सी थी अब समझदार लगती हैं, |
मासूम सी थी अब समझदार लगती हैं, मेरी बातें अब मुझको खुद्दार लगती हैं, रो देती थी जिनकी ज़रा सी डांट पर मैं, टीचर की वो डांट अब असरदार लगती हैं।
अपरमपार है जिसने पहचानी |
अपरमपार है जिसने पहचानी उसकी नैया पार है, गुरु हमारे भगवान है माँ के स्थान पर दुसरे सलाह कार है।
अपना भविष्य अंधकारमय करके हमको चमकना सिखाया है, |
अपना भविष्य अंधकारमय करके हमको चमकना सिखाया है, गुरु की क्या तारीफ करूँ जो खुद के जीवन से जलना सिखाया है।
बनाया आपने हमको मिट्टी से सोना, |
बनाया आपने हमको मिट्टी से सोना, सिखाया आपने हमको जिंदगी को जीना, और आज भी जो संघर्षों से लड़ना सिखाते हैं वही तो असली गुरु होते हैं।
❤️ Listen Heart Touching Shayari ❤️
गुरु ही भक्ति गुरु ही शक्ति, |
गुरु ही भक्ति गुरु ही शक्ति, जिसे हमे जीवन में सबकुछ सिखाया उस गुरु का करता हूं में दिल से भक्ति।
दो शब्द मेरी प्यारी मैम् जी के लिए, |
दो शब्द मेरी प्यारी मैम् जी के लिए, आप मेरे लिए रौशनी की किरण हो, आप मेरे लिए हौसले की मिसाल हो, आप मेरे लिए मेरी पहचान हो।
यह भी पढ़े :-
गुरु बिन ज्ञान कहाँ, |
गुरु बिन ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिन जिवन का कोई अधार कहाँ, सभी गुरूओं के चरणों में सादर प्रणाम।
Happy Teacher Day Quotes in hindi
सच का साथ नहीं देता, जो झूठ की राह पे चलता है, |
सच का साथ नहीं देता, जो झूठ की राह पे चलता है, वो मेरा शिष्य नहीं होगा ,ये अभिमान गुरु का है।
“हालत” और “वक़्त” से बड़ा |
"हालत" और "वक़्त" से बड़ा कोई गुरु नही होता।
गुरु बिन ज्ञान ना होए, |
गुरु बिन ज्ञान ना होए, ये बुद्धि मे बिठाए, जो भी कदम बढ़ाये, वो जिंदगी में सफलता ही पाए। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
We hope you enjoy our collection of Happy Teacher Day Shayari with Images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
यह भी पढ़े :-