Umeed Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Umeed Ki Shayari with Images. Find the best नई उम्मीद शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Umeed Shayari
उन दिनों वो इन्तज़ार भी |
उन दिनों वो इन्तज़ार भी हसीन लगता था जनाब, अब तो उनके आने की उम्मीद भी खत्म हो गई।

भरोसा तो आज भी करते हैं |
भरोसा तो आज भी करते हैं हम कुछ लोगों पर, लेकिन उम्मीद तो अब हम खुद से भी नहीं करते।

वह मेरा नहीं फिर भी मेरा है, |
वह मेरा नहीं फिर भी मेरा है, यह कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है।

मंजिल की उम्मीद तो करता है |
मंजिल की उम्मीद तो करता है हर राही पर कुछ कहानियाँ अधूरी लिखती है किस्मत की स्याही।

मुझे किसी के बदल जाने का |
मुझे किसी के बदल जाने का कोई दुःख नहीं है, बस कोई ऐसा था जिससे ये उम्मीद नहीं थी।

उम्मीद शायरी इन हिंदी
जितना गहरा रिश्ता उतनी ज़्यादा उम्मीद, |
जितना गहरा रिश्ता उतनी ज़्यादा उम्मीद, जितनी ज़्यादा उम्मीद उतनी गहरी चोट।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
मसला ये नहीं कि तुम |
मसला ये नहीं कि तुम मेरी परवाह नहीं करते, मुद्दा ये है कि मुझे आज भी उम्मीद क्यों है तुझसे।

गजब की मोहब्बत है वो, |
गजब की मोहब्बत है वो, जिसमे साथ रहने की उम्मीद न हो फिर भी, प्यार बेशुमार हो।

एक अर्सा हुआ है |
एक अर्सा हुआ है मुझको तेरे सपने संजोये। उम्मीदें हैं कि टूटने का नाम ही नहीं लेती।

यह भी पढ़े :-
कोई किसी से ना डरे |
कोई किसी से ना डरे सिवाए गुनाह के, और न कोई किसी से उम्मीद ना रखे सिवाए बगवान के।

Hope Shayari in hindi
अक्सर वही लोग कुछ अलग |
अक्सर वही लोग कुछ अलग करके दिखाते हैं, जिन से कोई उम्मीद नहीं करता।

जब वक़्त ही बेवफ़ा है, |
जब वक़्त ही बेवफ़ा है, तो इंसानों से क्या उम्मीद रखते हो।

बंजर हुई है खुशी की उम्मीद |
बंजर हुई है खुशी की उम्मीद जबसे उससे उम्मीद हुई है, खाख नहीं है ज़िन्दगी अब वो उम्मीद खाख हुई है।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
मुझे इंतज़ार करना |
मुझे इंतज़ार करना बेहद पसंद है, क्यूंकि यह वक़्त उम्मीद से भरा होता है।

टूटे उम्मीद अगर तो |
टूटे उम्मीद अगर तो ये बात मान लो, उठा कर हाथ एक बार दुआ मांग लो।

Umeed Shayari Motivational
जितना गहरा रिश्ता उतनी ज़्यादा उम्मीद, |
जितना गहरा रिश्ता उतनी ज़्यादा उम्मीद, जितनी ज़्यादा उम्मीद उतनी गहरी चोट।

यह भी पढ़े :-
ज़िन्दगी सूखे पत्तों की |
ज़िन्दगी सूखे पत्तों की तरह विरान हो गयी है, इसी उम्मीद में शायद वो लौट आएं दोबरा।

ज़िंदगी में सब कुछ |
ज़िंदगी में सब कुछ छोड़ देना लकिन, मुस्कुरना और उम्मीद कभी मत छोड़ना।

उम्मीद चाहे छोटी हो |
उम्मीद चाहे छोटी हो या हो बड़ी, जीतने के लिए मुझे हमेशा ही कर देती है खड़ी।

तुम मेरी हर उम्मीद |
तुम मेरी हर उम्मीद पर खरे उतरते हो, मैंने जब भी किया सवाल चुप रहते हो।आज जो इस अकेलेपन का एहसास हुआ खुद को, तो समहाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को।

Shayari on Umeed
कर लिए सितम तूने हजार |
कर लिए सितम तूने हजार सह गये हम हस के हर बार, प्यार मोहब्बत वफ़ा सब वही बस अब तुझसे कोई उम्मीद नहीं।

जब तुझें पाने की उम्मीद |
जब तुझें पाने की उम्मीद कभी की ही नहीं, तो तुझे खोने का दर्द क्यों होता हैं।

थोड़ा तजुर्बा क्या आया |
थोड़ा तजुर्बा क्या आया ज़िंदगी का जब से, दम तोड़ दी हैं कमबख़्त उम्मीदें भी अब तो।

जिससे उम्मीद हो |
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे, तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है।

उम्मीद ये सीने में |
उम्मीद ये सीने में लेके मैं हूँ जी रहा, कभी तू मिले कहे मुझसे के मैं हूँ बस तेरा।

Umeed Shayari 2 Lines
मुझे ना किसी से दोस्ती की उम्मीद है, |
मुझे ना किसी से दोस्ती की उम्मीद है, और ना किसी से दुश्मनी का डर।

इन बंद घरों से किसी की |
इन बंद घरों से किसी की उम्मीद कह रही थी, की हालात तो बिगड़े है पर हौसले नहीं।

जब भी लगता है |
जब भी लगता है तेरा मेरा किस्सा ख़तम, तब ही ना जाने क्यूं एक नई उम्मीद दिख जाती है।

मेरे ख़ुद से किए वादे |
मेरे ख़ुद से किए वादे भी टूटने लगे हैं अब, तुम मुझसे कोई उम्मीद ना रखो तो बेहतर है।

उगते सूरज के साथ |
उगते सूरज के साथ सारे दर्द भूल जाता हूँ, उम्मीद नयी लिए फिर से मैं मुस्कुराता हूँ।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Umeed with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.