50+ Best Student Motivation Shayari | स्टूडेंट शायरी इन हिंदी

.

Motivation Student Shayari

घर से निकले हैं पढ़ने को,
जीवन के पथ पर बढ़ने को,
कदम है अगला आज बढ़ाया
एक रोज शिखर पर चढ़ने को।

घर  से  निकले  हैं  पढ़ने  को,
जीवन  के पथ  पर  बढ़ने को,
कदम  है अगला आज बढ़ाया
एक रोज शिखर पर चढ़ने को।

Download

जागते रहना है पढ़ते रहना है,
पिता जी कि फिक्र को
फक्र में जो बदलना है।

जागते रहना है पढ़ते रहना है,
पिता जी कि फिक्र को
फक्र में जो बदलना है।

Download

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।

Download

अगर तुम सूर्य की तरह
चमकना चाहते हो,
तो तुम्हे सबसे पहले
सूर्य की तरह जलना होगा।

अगर तुम सूर्य की तरह
चमकना चाहते हो,
तो तुम्हे सबसे पहले
सूर्य की तरह जलना होगा।

Download

विद्यार्थी के लिए कोई भी
लक्ष्य बड़ा नही होता,
हारता वही है जो
दिल से लड़ा नही होता।

विद्यार्थी के लिए कोई भी
लक्ष्य बड़ा नही होता,
हारता वही है जो
दिल से लड़ा नही होता।

Download

स्टूडेंट शायरी इन हिंदी

सोना तो चाहता हूँ
मै भी आराम से,
पर मेरे सपने मुझे सोने
की इजाजत नही देते।

सोना तो चाहता हूँ
मै भी आराम से,
पर मेरे सपने मुझे सोने
की इजाजत नही देते।

Download

किसी लक्ष्य को पाने के लिए
इस हद तक मेहनत करो,
कि किस्मत भी बोले ले-ले
बेटा इसपे तेरा ही हक है।

किसी लक्ष्य को पाने के लिए
इस हद तक मेहनत करो,
कि किस्मत भी बोले ले-ले
बेटा इसपे तेरा ही हक है।

Download

अगर सोचते रोहोगे तो डर जाओगे,
करके देखो मेरे दोस्त
तुम जरूर कर जाओगे।

अगर सोचते रोहोगे तो डर जाओगे,
करके देखो मेरे दोस्त 
तुम जरूर कर जाओगे।

Download

सबको सब कुछ
विरासत में नही मिलता,
कई राते बितानी पड़ती है
किताबो के साथ।

सबको सब कुछ
विरासत में नही मिलता,
कई राते बितानी पड़ती है
किताबो के साथ।

Download

यह भी पढ़े :-

समस्या को पहली बार में
सामना करने से मत डरो,
क्योकि सफल गणित भी
जीरो से शुरू हुआ था।

समस्या को पहली बार में
सामना करने से मत डरो,
क्योकि सफल गणित भी
जीरो से शुरू हुआ था।

Download

Motivational Shayari for Students

लक्ष्य ज्यादा दूर नही बस
रफ्तार थोड़ी तेज करनी है,
आज खामोशी से पढ़कर कल अपनी
सफलता की कहानी लिखनी है।

लक्ष्य ज्यादा दूर नही बस
रफ्तार थोड़ी तेज करनी है,
आज खामोशी से पढ़कर कल अपनी
सफलता की कहानी लिखनी है।

Download

छोटे मन में सपने बड़े होते है,
पूरे करने के इरादे कड़े होते है।

छोटे मन में सपने बड़े होते है,
पूरे करने के इरादे कड़े होते है।

Download

जो मजा अपने दम पर
सफल बनने में है,
वह मजा करोड़ों की
खानदानी दौलत में नहीं है।

जो मजा अपने दम पर
सफल बनने में है,
वह मजा करोड़ों की
खानदानी दौलत में नहीं है।

Download

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,
तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी।

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,
तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी।

Download

आज बंद कमरों में और मेरी किताब है
यही भविष्य सुनहरा
बनाने का हथियार है।

आज बंद कमरों में और मेरी किताब है
यही भविष्य सुनहरा
बनाने का हथियार है।

Download

Student Day Shayari

जब भी रूकने का मन करे
तो याद रखना तुम,
इतनी दूर तक बस चलने
के लिए नही आये थे।

जब भी रूकने का मन करे
तो याद रखना तुम,
इतनी दूर तक बस चलने
के लिए नही आये थे।

Download

यह भी पढ़े :-

इंतजार करने वालो को बस
उतना ही मिलता है,
जो कोशिश करने वाले छोड़ देते है।

इंतजार करने वालो को बस
उतना ही मिलता है,
जो कोशिश करने वाले छोड़ देते है।

Download

मंजिल उन्हीं को मिलती हैं
जिनके सपनों में जान होती हैं,
पंख से कुछ नही होता,
हौसलों से उड़ान होती हैं।

मंजिल उन्हीं को मिलती हैं
जिनके सपनों में जान होती हैं,
पंख से कुछ नही होता,
हौसलों से उड़ान होती हैं।

Download

जिनको पढ़ने का जुनून होता है,
वहीं जीत की रेस में बजी मारता है।

जिनको पढ़ने का जुनून होता है,
वहीं जीत की रेस में बजी मारता है।

Download

केवल आत्मविश्वास होना चाहिए
जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती हैं।

केवल आत्मविश्वास होना चाहिए
जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती हैं।

Download

Shayari on Career

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है
फिर चाहे वह कितना भी
कमजोर क्यों ना हो।

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है
फिर चाहे वह कितना भी
कमजोर क्यों ना हो।

Download

इंसान की ज़िन्दगी में कोई
भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता,
जीतता वही इंसान है
जो डरता नहीं है।

इंसान की ज़िन्दगी में कोई
भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता,
जीतता वही इंसान है
जो डरता नहीं है।

Download

दुनिया में शान से रहना चाहते हो तो
आज सर झुकाकर पढ़ना पड़ेगा।

दुनिया में शान से रहना चाहते हो तो
आज सर झुकाकर पढ़ना पड़ेगा।

Download

जीवन में वही व्यक्ति असफल होते है,
जो सोचते तो है मगर करते कुछ नहीं।

जीवन में वही व्यक्ति असफल होते है,
जो सोचते तो है मगर करते कुछ नहीं।

Download

तन्हा बैठकर न देख,
हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और
लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी।

तन्हा बैठकर न देख,
हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और
लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी।

Download

विद्यार्थी शायरी

छोड़ दो किस्मत का रोना बस
मेहनत करना और
सफल हो जाना।

छोड़ दो किस्मत का रोना बस
मेहनत करना और
सफल हो जाना।

Download

ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से होड़,
मेरी अपनी मंजिल,
मेरी अपनी दौड़।

ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से होड़,
मेरी अपनी मंजिल,
मेरी अपनी दौड़।

Download

अच्छा काम करते रहो,
आज कोई सम्मान करे या ना करे
पर कल जरूर करेगा।

अच्छा काम करते रहो,
आज कोई सम्मान करे या ना करे
पर कल जरूर करेगा।

Download

स्कूल का वो बैग फिर से थमा दे माँ,
यह ज़िन्दगी का बोझ उठाना मुश्किल हैं।

स्कूल का वो बैग फिर से थमा दे माँ,
यह ज़िन्दगी का बोझ उठाना मुश्किल हैं।

Download

इंसान वही तरक्की करता हैं,
जो अपनी सोच सकारात्मक रखता हैं।

इंसान वही तरक्की करता हैं,
जो अपनी सोच सकारात्मक रखता हैं।

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Student with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Trending

Follow Us On Instagram