क्यों सारे हक़ छीन लिए तूने मुझसे,
अरे बड़ी शिद्दत से चाहा था तुझे,
क्या शिकायत रह गयी मुझसे।
क्यों सारे हक़ छीन लिए तूने मुझसे, अरे बड़ी शिद्दत से चाहा था तुझे, क्या शिकायत रह गयी मुझसे।

अकसर गुमसुम रहने वाला नग्मा हूँ मैं,
आपकी यादो में रहने वाला लम्हा हूँ मैं।
अकसर गुमसुम रहने वाला नग्मा हूँ मैं, आपकी यादो में रहने वाला लम्हा हूँ मैं।

अब मैं अपनी जिन्दगी से कोई हसरत क्यों करूँ,
बेवफाई उसने की है तो गाँव से नफरत क्यों करूँ।
अब मैं अपनी जिन्दगी से कोई हसरत क्यों करूँ, बेवफाई उसने की है तो गाँव से नफरत क्यों करूँ।

वो चांद सा हर रात चमकता रहा,
मैं तारा सा एक रात टूट गया।
वो चांद सा हर रात चमकता रहा, मैं तारा सा एक रात टूट गया।

जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।

वाह !!
तुमने भी आज क्या खास कर दिया,
प्यार को हमारे टाइम पास कह दिया।
वाह !! तुमने भी आज क्या खास कर दिया, प्यार को हमारे टाइम पास कह दिया।

बाहर से देखो तो लगे जैसे मैं सो रहा था,
पर अंदर से मैं जानु मैं कितना रो रहा था।
बाहर से देखो तो लगे जैसे मैं सो रहा था, पर अंदर से मैं जानु मैं कितना रो रहा था।

कुछ सपने बुरे वक़्त ने तोड़ दिए,
और कुछ हमने देखने ही छोड़ दिए।
कुछ सपने बुरे वक़्त ने तोड़ दिए, और कुछ हमने देखने ही छोड़ दिए।

शिकायत करे भी तो किससे,
वो सुनने वाले नहीं रहे,
घाव दिखाये भी तो किसको
वो मलहम लगाने वाले नहीं रहे।
शिकायत करे भी तो किससे, वो सुनने वाले नहीं रहे, घाव दिखाये भी तो किसको वो मलहम लगाने वाले नहीं रहे।

ज़िन्दगी में बहुत लोग है,
फिर भी आँखों में नमी है,
भीड़ में भी अकेलापन महसूस कर रहा हूँ,
शायद आज भी तेरी कमी है।
ज़िन्दगी में बहुत लोग है, फिर भी आँखों में नमी है, भीड़ में भी अकेलापन महसूस कर रहा हूँ, शायद आज भी तेरी कमी है।

मेरी सच्चाई तो बस
ऊपर वाला देख रहा है,
मेरी सच्चाई भी उसके हवाले
और तेरी बेवफाई भी उसके हवाले।
मेरी सच्चाई तो बस ऊपर वाला देख रहा है, मेरी सच्चाई भी उसके हवाले और तेरी बेवफाई भी उसके हवाले।

ऐसे न जाओ छोड़कर
हम अकेले पड़ जायेंगे,
तुम न रहे जिंदगी में
तो जीते जी मर जायेंगे।
ऐसे न जाओ छोड़कर हम अकेले पड़ जायेंगे, तुम न रहे जिंदगी में तो जीते जी मर जायेंगे।

क्या करूँ इन आँसुओ का बिन बोले बहे जा रहे है,
लगता है आपकी यादों के साथ साथ चले आ रहे है।
क्या करूँ इन आँसुओ का बिन बोले बहे जा रहे है, लगता है आपकी यादों के साथ साथ चले आ रहे है।

सुना रहे थे वो अपने वफ़ादारी के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए।
सुना रहे थे वो अपने वफ़ादारी के किस्से, हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए।

ज़िन्दगी को टुकड़ो में जी रहा हूँ,
कल उसकी मोहब्बत में जीया,
आज उसकी यादो में जी रहा हूँ।
ज़िन्दगी को टुकड़ो में जी रहा हूँ, कल उसकी मोहब्बत में जीया, आज उसकी यादो में जी रहा हूँ।

जरूरी नहीं जो साथ होते है वो खास होते है,
अक्सर जो दूर होते है वही दिल के पास होते है।
जरूरी नहीं जो साथ होते है वो खास होते है, अक्सर जो दूर होते है वही दिल के पास होते है।

किसी को क्या बताये की
कितने मजबूर है हम,
एक तुम्ही को चाहा है और
तुमसे ही दूर है हम।
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम, एक तुम्ही को चाहा है और तुमसे ही दूर है हम।

हम क्या उम्मीद करते अंजान लोगो से,
जब मुसीबत के समय हमारे अपनों ने ही हमारा साथ छोड़ दिया।
हम क्या उम्मीद करते अंजान लोगो से, जब मुसीबत के समय हमारे अपनों ने ही हमारा साथ छोड़ दिया।

जिंदगी में मिले मुझे जो ज़ख्म है,
दिल को उसी बात के बस ग़म है।
जिंदगी में मिले मुझे जो ज़ख्म है, दिल को उसी बात के बस ग़म है।

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े, हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।

लिखना था कि खुश हैं,
तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त आंसू हैं कि,
कलम से पहले ही चल दिए।
लिखना था कि खुश हैं, तेरे बगैर भी यहां हम, मगर कमबख्त आंसू हैं कि, कलम से पहले ही चल दिए।

मत खोल मेरी किस्मत की किताब को,
हर उस शख्श ने दिल को दुखाया है जिस पर मुझे नाज़ था।
मत खोल मेरी किस्मत की किताब को, हर उस शख्श ने दिल को दुखाया है जिस पर मुझे नाज़ था।

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे, खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।

जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज़ होने लगे तो,
वह से मुस्करा कर चले जाना ही बेहतर होता है।
जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज़ होने लगे तो, वह से मुस्करा कर चले जाना ही बेहतर होता है।

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर, ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।

जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो, मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।

सच कहा था किसी ने अकेले जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है।
सच कहा था किसी ने अकेले जीना सीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है।

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं, तुम मंजिल की बात करते हो, लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।

कौन कहता है सिर्फ नफरतो में ही दर्द है,
कभी कभी बेपनाह मोहब्बत भी बहुत दर्द देती है।
कौन कहता है सिर्फ नफरतो में ही दर्द है, कभी कभी बेपनाह मोहब्बत भी बहुत दर्द देती है।

अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता,
अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।
अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता, अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।

शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब,
लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते।
शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब, लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते।

वो जिसे समझते थे जिंदगी,
मेरी धड़कनों का फरेब था,
मुझे मुस्कराना सिखा के,
वो मेरी रूह तक रुला गए।
वो जिसे समझते थे जिंदगी, मेरी धड़कनों का फरेब था, मुझे मुस्कराना सिखा के, वो मेरी रूह तक रुला गए।

तेरी मोहब्बत से लेकर
तेरे अलविदा कहने तक,
मैंने सिर्फ तुझे चाहा
तुझ से कुछ नहीं चाहा।
तेरी मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा कहने तक, मैंने सिर्फ तुझे चाहा तुझ से कुछ नहीं चाहा।

क्या अजीब खेल रहा है इस मोहब्बत का भी,
किसी को हम न मिले और कोई हमें न मिला।
क्या अजीब खेल रहा है इस मोहब्बत का भी, किसी को हम न मिले और कोई हमें न मिला।

तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,
जान जाओगे की हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से, जान जाओगे की हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।

जख्म तो हम भी अपने दिल में तुमसे गहरे रखते हैं,
मगर हम जख्मों पे मुस्कुराहटों के पहरे रखते हैं।
जख्म तो हम भी अपने दिल में तुमसे गहरे रखते हैं, मगर हम जख्मों पे मुस्कुराहटों के पहरे रखते हैं।

करूँगा क्या जो हो गया नाकाम मोहब्बत में,
मुझे तो कोई और काम भी नहीं आता इसके सिवा।
करूँगा क्या जो हो गया नाकाम मोहब्बत में, मुझे तो कोई और काम भी नहीं आता इसके सिवा।

उसने महसूस भी न होने दिया,
यूँ कहानी का रुख मोड़ दिया,
मिलने जुलने में कमी की पहले,
फिर हमे तन्हा छोड़ दिया।
उसने महसूस भी न होने दिया, यूँ कहानी का रुख मोड़ दिया, मिलने जुलने में कमी की पहले, फिर हमे तन्हा छोड़ दिया।

मोहब्बत जब सुकून-ए-ज़िन्दगी बर्बाद करती है,
तो लब खामोश रहते हैं नजर फरियाद करती है।
मोहब्बत जब सुकून-ए-ज़िन्दगी बर्बाद करती है, तो लब खामोश रहते हैं नजर फरियाद करती है।

बहुत कुछ है इस दिल में उन्हें सुनाने के लिए,
लेकिन वो हैं कि आते ही नहीं हमें मनाने के लिए।
बहुत कुछ है इस दिल में उन्हें सुनाने के लिए, लेकिन वो हैं कि आते ही नहीं हमें मनाने के लिए।

Nice Bhai bahut achha Likha hai aapne. Dil ko chhu liya
Bahot badiya article hai bhai,,,👏👏