Rose Day Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Rose day Ki Shayari with Images. Find the best नई रोज डे इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Rose Day Shayari
तू मेरी जिंदगी का वो गुलाब है, |
तू मेरी जिंदगी का वो गुलाब है, जिसे पा के पूरी जिंदगी मन मोहक हो गई है। Happy Rose Day

वो सारे अदब रखती है, |
वो सारे अदब रखती है, उसको किताब क्या देना, जो ख़ुद में एक फूल हो, उसको गुलाब क्या देना। Happy Rose Day

कुछ ना रखा बातो में, |
कुछ ना रखा बातो में, गुलाब लेलो हाथों में, जब से देखा तुमको है, नींद न आती रातों में। Happy Rose Day

जिसने खुद महका |
जिसने खुद महका रखी हो जिंदगी मेरी, अब उस गुलाब को भी क्या गुलाब दूं। Happy Rose Day

जिसके आने से महक |
जिसके आने से महक गयी मेरी जिंदगी, मेरे लिए तू वही गुलाब है। Happy Rose Day

Happy Rose day Shayari
सुनो मेरे दिल का |
सुनो मेरे दिल का बुरा हाल हो गया है, दिया था जो पीला गुलाब वो लाल हो गया है। Happy Rose Day

गुलाब से खूबसूरत तुम्हारी Smile है, |
गुलाब से खूबसूरत तुम्हारी Smile है, एक तो Dimple वाले गाल तुम्हारे और ऊपर से Kill कर रही eyes है। Happy Rose Day

तुमसे मोहब्बत है |
तुमसे मोहब्बत है यूं ही बेवजह बेमतलब बेहिसाब। Happy Rose Day

हर पल खुबसूरत लगता है आजकल, |
हर पल खुबसूरत लगता है आजकल, गुलाब में इक चेहरा दिखता है आजकल। Happy Rose Day

यह भी पढ़े :-
कुछ मुख़ातिब हमसे भी |
कुछ मुख़ातिब हमसे भी तुम रहा करो, गुलाब देने भर से महज़ कहाँ इश़्क होता है। Happy Rose Day

रोज डे शायरी हिंदी में
मुझे तुम्हारा जवाब चाहिये, |
मुझे तुम्हारा जवाब चाहिये, कहो किस रंग का गुलाब चाहिये। Happy Rose Day

Red Rose सी Soft हो आप , |
Red Rose सी Soft हो आप , Chocolate सी sweet हो आप, इतने प्यारे से लगते हो आप लगता Teddy bear सी cute हो आप। Happy Rose Day

यूं तो हजार बहाने हैं |
यूं तो हजार बहाने हैं इस दिल को समझाने के, पर सुकून इसे तुझे देखकर ही आता है। Happy Rose Day

❤️ Follow Us on Facebook ❤️
मैं तेरी चाहत हूँ, |
मैं तेरी चाहत हूँ, तू ना चाहे तो नहीं तू चाहे तो मैं हूँ। Happy Rose Day

कुछ मुख़ातिब हमसे भी |
कुछ मुख़ातिब हमसे भी तुम रहा करो, गुलाब देने भर से महज़ कहाँ इश़्क होता है। Happy Rose Day

Rose day Shayari in hindi
कागज़ी फूल भी महक उठा, |
कागज़ी फूल भी महक उठा, जब दिया उसने मोहब्बत से। Happy Rose Day

यह भी पढ़े :-
“डे” कौन सा भी हो, |
"डे" कौन सा भी हो, प्यार तो हम आपसे रोज़ ही करते है। Happy Rose Day

खुद अपनी टहनी से दुर होकर, |
खुद अपनी टहनी से दुर होकर, आज गुलाब रिश्ते जोड़ रहा हैं।

ये कलमकारों का शहर है मियां, |
ये कलमकारों का शहर है मियां, यहाँ इश्क़ में गुलाब नहीं दिल दिया जाता है। Happy Rose Day

आज उसके ही हाथो मे |
आज उसके ही हाथो मे उसकी छवि है, वो गुलाब सी कोमल और सुगंधित है। Happy Rose Day

Rose day Shayari 2 Lines
फूलों की तरह खिलते रहिये, |
फूलों की तरह खिलते रहिये, महक विचारों की देते रहिये। Happy Rose Day

उसकी शख़्सियत ही ऐसी हैं, |
उसकी शख़्सियत ही ऐसी हैं, काँटो के बीच रह कर भी गुलाब सा महकता हैं वो। Happy Rose Day

ज़िक्र तेरे ग़ुलाब का |
ज़िक्र तेरे ग़ुलाब का आज भी वैसा ही महकता है। Happy Rose Day

निकले जिंदगी की सफर में, |
निकले जिंदगी की सफर में, काश कही तुम मिल जाओ, जीवन अपना बगिया हो, तुम उसकी गुलाब बन जाओ। Happy Rose Day

कीमत इन फूलों की |
कीमत इन फूलों की कैसे अदा की जाए बेशुमार प्यार बसा है इनमें किसी का। Happy Rose Day

Rose day 2022 Shayari
रखवाला नहीं है |
रखवाला नहीं है कोई मेरे दिल का, तुम इस पर गुलाब लगा अपने नाम कर लो। Happy Rose Day

बिकने शुरू हो गये है, |
बिकने शुरू हो गये है, गुलाब इस शहर में, अगर तुम मेरे पास होती तो तुम्हें एक गुलाब हर रोज़ देता। Happy Rose Day

महज़ गुलाब देने से क्या होगा, |
महज़ गुलाब देने से क्या होगा, उन्हें गुलाब के तरह रखना सीखो, दो चार मुलाक़ातों को इश्क़ कहते हो मियाँ पहले इश्क़ करना सीखो। Happy Rose Day

वो सफेद गुलाब थमा गयी, |
वो सफेद गुलाब थमा गयी, कहा अपने पसंद के रंग भर लेना। Happy Rose Day

सुना है आज Rose day है, |
सुना है आज Rose day है, हमारी जिंदगी में कोई है, ही नही जो हम मानये, हमारा तो हर दिन एकसा है। Happy Rose Day

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Rose Day with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.