Funny Friendship Shayari in hindi | फनी फ्रेंडशिप शायरी | Comedy Shayari for Friends | Funny Shayari For Friends

Funny Friendship Shayari in hindi 2021 | Best Dosti Shayari Status
Funny Friendship Shayari in hindi 2021 | Best Dosti Shayari Status

Funny Friendship Shayari in Hindi  We are sharing the latest collection of Funny Shayari for Friends with Images. Find the best फनी फ्रेंडशिप शायरी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.

Funny Friendship Shayari in hindi

दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो,
अगर हो गई तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त है सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।

दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो,
अगर हो गई तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त है सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।

ना रखो ज़रूरत सितारों की
ना खुवाइश रखो फालतू यारों की
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा
जो वाट लगा दे हजारों की।

ना रखो ज़रूरत सितारों की
ना खुवाइश रखो फालतू यारों की
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा
जो वाट लगा दे हजारों की।

कम तापमान में भी पसीनें आ जाते हैं.
लड़ाई के बाद, माँ से मिलना है कहकर,
घर जब दोस्त कमीने आ जाते हैं।

कम तापमान में भी पसीनें आ जाते हैं.
लड़ाई के बाद, माँ से मिलना है कहकर,
घर जब दोस्त कमीने आ जाते हैं।

हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।

हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।

❤️ Listen Heart Touching Shayari ❤️

ऐ दोस्त व्हिस्की को कफ़न में बांध ला,
कब्र में बैठ कर पिया करेंगे,
इन लड़कियो से मिला है धोखा
चुड़ैलों से सेटिंग किया करेंगे।

ऐ दोस्त व्हिस्की को कफ़न में बांध ला,
कब्र में बैठ कर पिया करेंगे,
इन लड़कियो से मिला है धोखा
चुड़ैलों से सेटिंग किया करेंगे।

आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो,
एक बार हमारे पास आकर तो देखो,
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे,
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो।

आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो,
एक बार हमारे पास आकर तो देखो,
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे,
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो।

यह भी पढ़े :-

और भी चीजें बहुत सी लुट चुकी है दिल के साथ,
ये बताया दोस्तों ने इश्क फरमाने के बाद,
इसलिए कमरे की एक एक चीज़ चेक करता हूँ,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद।

और भी चीजें बहुत सी लुट चुकी है दिल के साथ,
ये बताया दोस्तों ने इश्क फरमाने के बाद,
इसलिए कमरे की एक एक चीज़ चेक करता हूँ,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद।

Dosti Funny Shayari

मत ढूँढ़ो मुझे दुनिया की तन्हाई में,
ठंड बहुत है,
मैं यही हूँ अपनी रज़ाई में।

मत ढूँढ़ो मुझे दुनिया की तन्हाई में,
ठंड बहुत है,
मैं यही हूँ अपनी रज़ाई में।

तुझे पाने के लिये कुछ भी कर सकता हूँ,
तेरे प्यार मे जी तो क्या मर भी सकता हूँ,
फिर भी तू नही मिली तो मुझे कोई गम नही,
ये तरीका किसी दूसरी पर भी सेट कर सकता हूँ।

तुझे पाने के लिये कुछ भी कर सकता हूँ,
तेरे प्यार मे जी तो क्या मर भी सकता हूँ,
फिर भी तू नही मिली तो मुझे कोई गम नही,
ये तरीका किसी दूसरी पर भी सेट कर सकता हूँ।

ये महफ़िल ये दुनिया मेरे काम की नही,
और मेरे पास जितनी भी सिमें हैं,
एक भी मेरे नाम की नही।

ये महफ़िल ये दुनिया मेरे काम की नही,
और मेरे पास जितनी भी सिमें हैं,
एक भी मेरे नाम की नही।

We hope you enjoy our collection of Funny Frindship Shayari with Images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

यह भी पढ़े :-

RELATED ARTICLES

Trending

Follow Us On Instagram