Father’s Day Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Father Day Ki Shayari with Images. Find the best नई फादर डे शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Father Day Shayari
दुनिया को ख़ुशी चाहिए, |
दुनिया को ख़ुशी चाहिए, और मुझे हर ख़ुशी में सिर्फ मेरे पापा चाहिए।
पापा मेरी जान है, |
पापा मेरी जान है, पापा मेरी शान है, उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है।
पापा आपके बिन मैं अधूरा, |
पापा आपके बिन मैं अधूरा, आपसे ही मेरी पहचान है, आपसे है दुनिया मेरी, आप ही मेरी शान हैं।
बेमतलब सी दुनिया में |
बेमतलब सी दुनिया में वह ही हमारी शान हैं, किसी शख़्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान हैं।
क्या कहूँ उनके बारे में |
क्या कहूँ उनके बारे में मेरी तो पूरी दुनियाँ ही मेरे पापा हैं।
फादर डे शायरी इन हिंदी
जिंदगी का हर सफर |
जिंदगी का हर सफर आसान बन जाता है, जब मेरे पापा कहते हैं, बेटा तू चल मैं आता हूं।
एक दिल है एक जान है, |
एक दिल है एक जान है, दोना माँ पापा पे कुर्बान है।
पापा पल पल प्यार देते हैं, |
पापा पल पल प्यार देते हैं, अपनी ज़िंदगी हम पर वार देते हैं।
घर में पापा ही एक ऐसे इंसान हैं, |
घर में पापा ही एक ऐसे इंसान हैं, जिनके होने से बेटियां राज करती हैं।
यह भी पढ़े :-
ज़िन्दगी का पहला दोस्त पापा |
ज़िन्दगी का पहला दोस्त पापा जिनका प्यार बड़ा अनमोल है, और उनके बिना ज़िन्दगी का कोई मोल नहीं।
Happy Fathers day Shayari
तस्वीरें कम है पापा के साथ मेरी, |
तस्वीरें कम है पापा के साथ मेरी, वो व्यस्त रहते थे मुझे मुस्कुराता हुआ कैद करने में।
ये जो हर बात को |
ये जो हर बात को हस हस के सह लेता हूं ना, ये हुनर मैंने मेरे पापा से सीखा हैं।
सच्ची ख़ुशी तब मिलती है |
सच्ची ख़ुशी तब मिलती है जब पापा के आँखों में सुकून दिखता है।
सब गलत कहते हैं कि |
सब गलत कहते हैं कि नसीब भगवान लिखते हैं, सच ये है कि नसीब माँ बाप लिखते हैं।
पापा की याद |
पापा की याद लबों पे मुस्कान ले के आती हैं, और आंखों को नम कर के जाती हैं।
Fathers Day Quotes in hindi
पापा मुझे गोद में उठा लो न, |
पापा मुझे गोद में उठा लो न, मुझे थोड़ा सा आसमाँ छूना है।
यह भी पढ़े :-
कभी तो ऐसी शाम आये, |
कभी तो ऐसी शाम आये, जो पापा के साथ बीत जाऐ।
मेरी ख़ुशियों की ख़ातिर |
मेरी ख़ुशियों की ख़ातिर अपना सुकून बेच आये, मैंने माँगा था एक फूल पापा बग़ीचा ख़रीद लाये।
उस शख़्स में मेरा ख़ुदा बसता है, |
उस शख़्स में मेरा ख़ुदा बसता है, मेरी ज़न्नत का दरवाजा मेरे पापा से खुलता है।
जिस नींव पर टिके मेरे सभी धंधें हैं |
जिस नींव पर टिके मेरे सभी धंधें हैं वो कुछ और नहीं पिता जी के कंधे हैं।
Father Day Shayari 2 Lines
पापा प्यार तो उतना ही करते है जितना माँ, |
पापा प्यार तो उतना ही करते है जितना माँ, बस उनके जताने का तरीका कुछ अलग है।
जो ख़ुशी पापा की तारीफ से मिलती है, |
जो ख़ुशी पापा की तारीफ से मिलती है, वो और कहीं नहीं मिलती।
एक रात जागकर |
एक रात जागकर उन्होने हाल मेरा पूछा था, मेरे पिता का कद घर की छत से कहीं ऊँचा था।
अपना नाम दे के मेरा |
अपना नाम दे के मेरा औदा बड़ा कर दिया, वो पिता होके खुदा का फर्ज अदा कर दिया।
मां अगर नाविक है |
मां अगर नाविक है तो पिता उसकी कश्ती है, सब कुछ सहकर भी चुप रहे पिता वो हस्ती है।
Shayari on Father’s Day
मुझे छाव में रखा और खुद |
मुझे छाव में रखा और खुद जलता रहा धुप में, मेने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में।
आपसे ज्यादा मैंने |
आपसे ज्यादा मैंने क्या ही चाहा होगा, आपसे ज्यादा मैं क्या ही चाहूँगी।
उनके रहते जीवन में |
उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता।
किस तरह बया करू |
किस तरह बया करू पापा की खूबियों को, शब्द ही नहीं मिलते हैं, तारीफ़ के काबिल।
खुद की फ़िक्र छोड़ |
खुद की फ़िक्र छोड़ हमारी पहचान बना रहे हैं, अपने पसीने से वो हमारी ज़िन्दगी महकता रहे हैं।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Father’s Day with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.