Diljale Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Diljale Ki Shayari with Images. Find the best नई दिलजले शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Diljale Shayari
आजकल इश्क के |
आजकल इश्क के कुछ ऐसे सिलसिले हो गए, एक नहीं बल्कि सब के सब दिलजले हो गए।
हमें बेकरार ना कर |
हमें बेकरार ना कर यूं सामने रह कर, हम दिलजले हैं मर जाएंगे दर्द सह कर।
तुम्हारी महफ़िल में सिर्फ दिलजले बैठे है, |
तुम्हारी महफ़िल में सिर्फ दिलजले बैठे है, दिल जलाने के सिवा तुम्हे आता क्या है।
हमें तो तुम दिलजले कहते हो, |
हमें तो तुम दिलजले कहते हो, मोहब्बत में पागल कहते हो, तुम्हारे इश्क में हम दिवाने है, लेकिन तुम हमे बेगाना कहते हो।
हर सुलगती आग से धुआँ |
हर सुलगती आग से धुआँ नहीं निकला करता, यकीन ना हो तो दिलजलों से पूछ लो।
दिलजले शायरी इन हिंदी
यारो प्यार जताना क्या छोड़ दिया, |
यारो प्यार जताना क्या छोड़ दिया, लोग दिलजले कहने लगे।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
अज़ीब शर्त रखी थी उस दिलजले ने, |
अज़ीब शर्त रखी थी उस दिलजले ने, इश्क़ कर मुझसे और मुझे कुबूल भी कर।
आज दिलजले है इस क़दर तन्हा, |
आज दिलजले है इस क़दर तन्हा, जैसे ख़ुद से भी राब्ता टूटा।
शेर-ओ-आतिश भी |
शेर-ओ-आतिश भी कहा सबके बस काम है, अंजुमन का ये अदब भी दिलजलों के नाम है।
यह भी पढ़े :-
अहसास तुमने ना किया, |
अहसास तुमने ना किया, और दिलजले हम रह गए, अहसास तुमने होने ना दिया बेवजह कसुरबार हम बन गए।
Diljale Status 2 Line
राख को मत कुरेदो, |
राख को मत कुरेदो, अंदर शोले भड़के हैं, इश्क़ में दिलजलों का, यही अंज़ाम होता है।
कड़वा कह कर तौहीन |
कड़वा कह कर तौहीन न करिए शराब की, किसी दिलजले से पूछिए कितनी मिठास है।
दिल लगा कर देखो ज़रा |
दिल लगा कर देखो ज़रा दीवानगी क्या होती है, भला दिलजले क्या जानेंगे के दिल्लगी क्या होती है।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
जो ये उठ रहा है बार बार |
जो ये उठ रहा है बार बार उस तरफ से धुआं, हो न हो जरूर है कोई दिलजला ही बैठा वहाँ।
एक अदद इश्क भी |
एक अदद इश्क भी जरूरी है जिंदगी में, वरना महफ़िल कैसे लगेगी दिलजलों की।
Shayari on Diljale
हम दिलजलें है ज़नाब |
हम दिलजलें है ज़नाब रातों को सोतें नहीं रोतें है हम।
यह भी पढ़े :-
रात हो गयी है |
रात हो गयी है सारा शहर सो रहा है, एक दिलजला देखो छुपकर रो रहा है।
झूठ बोलते है लोग, |
झूठ बोलते है लोग, शराब में नशा होता है, दिलजलों पर तो शराब भी बेअसर हो जाती है।
दिलजलो की महेफिल मे, |
दिलजलो की महेफिल मे, दिलवालो की महेमाननवाज़ी नहीं होती।
यूँही दिलजले से बने |
यूँही दिलजले से बने रहते हो हर पल, फ़िर कहते हो ज़माना बुरा है।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Diljale with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.